#‎Code_for_One_Reach_Them_All‬

‪#Code_for_One_Reach_them_All‬ -

Part-01+Part-02


" आपको नही लगता जो लोग फुर्सत के आदि हैं , वे Virtual World का सहज ही पाये हुए होते हैं , Virtual World से साक्षत्कार के लिए उसकी समझ और उस पर पकड़ होना आवश्यक है,ये आवश्यक नही की आप उसमे कितना निपुड हैं, आवश्यक ये है की आप अपने जीवन में उनका उपयोग कितना करते हैं | "
सत्य से परिचित होने का समय किसके पास है, कीड़ो के पास तो बिलकुल भी नही जब तक अपने दिल और दिमाग में से फोबिया नही निकालेंगे तो सत्य से साक्षत्कार कैसे होगा, लेकिन उनके पास समय है, वो भी विपुल मात्र में फोबिया की रासलीला में समाधिस्थ होने के लिए |
तो गुरुदेव इस कीड़े का सारभूत शाश्वत सत्य क्या है............??
वत्स्य इस कीड़े का उल्लेख विकिपीडिया के सरचित पाठ्य सामग्री के संदर्भो में कुछ इस तरह प्राप्त होती है की Once upon a Time आकस्मिक घटना है , सन 2003 में एंड्राइड नामक कीड़े का जन्म हुआ, और जब आका मतलब google, और जब आका को लगा की इनका भविष्य इसी में निहित है तो सन 2005 में आका ने अपना नाम Register करवा लिया, इस समय तक Symbian फ़ोन का बोलबाला था, हर शहर गली मोहल्लो में NOKIA का डंका बजता था, खैर जब प्यार के धागे दिल से जुड़े हो तो भुलाये नही भूलते | तब तक आका के इस कीड़े कोई नही जानता था , मेरे हिसाब से 2011 के end end में अस्तित्व


में आया , जब कॉलेज में पहली पहली बार एंड्राइड नाम सुना समझ ही नही आता था,जब समझ में आया तो जेली बीन जेली बीन करते थे, जो सन 2012 में आया , मतलब Calculation सीधा सीधा है , इतने सारे Version आये सब सन्न बन्न , कुछ अता पता नही जैसे-

A -का पता नही ,
B -का पता नही ,
C- Cupcake,
D- Donut,
E- Eclair,
F- Frogo,
G- Ginger Bread,
H- Honey Comb,
I - ice cream Sandwich,
J - Jelly Bean,
Jelly bean से पहले तक के सभी Version लहर पेप्सी थे,l मतलब 7 Version उड़न छू....!!
का बात कर रहे हो चाचा सात Version हमारे पैदा होने से पहले ही उड़न छू,
मतलब किटकैट जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम तक पहुचने के लिए 8 - 9 साल तक घिट्ना पड़ा और तुम Compair करते हो Windows से जिसका Windows 8 VERSION ही 2013 के एंड में आया था, Windows 2014 में और Windows 10 2015 october के बाद में |
जो नए बन्दे आये जिन्हे किटकैट खाने में और लोलीपोप चूसने में ज्यादा मन लगता है, ये वे बन्दे हैं जो शक्तिमान के टाइम पैदा ही नही हुए थे,शक्तिमान इन्होने पोगो में देखा हुआ था,
बड़े विपुल ज्ञान का भंडार भरा पड़ा मस्तिष्क में फोबिया के साथ सत्य का आभाव है ,
इसी सत्य के आभाव में पप्पू एंड्राइड ONE के साथ डांस ना सीख सका, जिसे पप्पू की मम्मी ने टीवी ने एंड्राइड ONE का TV में ऐड देखकर खरीदा था, की pappu can dance साला, but pappu कहा से dance सीख लेगा pappu तो असला बारूद देखने में व्यस्त था, तो finally pappu cant dance saala.
aur android one उड़न छू , छोटे कोण कोण सी अपडेट आई अभी तक,
चाचा अभी तो बग Fixing आई है बस , चल ठीक है,
और ये बन्दे भी लहर पेप्सी टाइप्स के होते हैं असला बारूद से इनका मन नही भरता , फटफटिया उठा के छम्मक छल्लो के चक्कर काटते रहते हैं,फिर रूपये 15 में चाय और सुट्टा लगाना इनकी आदत में शुमार होता है , जो फुर्सत में होते हैं, तो छिटपुट और चिरकुट Apps में किंचु किंचु और टिंचु टिंचु करते रहते हैं , जब तक राकेट लांचर 3-4 बार न छोड़ दें ,पता ही नही चलता ये फोबिया से ग्रस्त हैं, फोबिया एक संक्रमित बीमारी है जो एंड्राइड कीड़ो में पाई जाती है,

#‎Code_for_One_Reach_Them_All‬ Part-II [ " सब बराबर " ]
शुद्ध परिहास से विचलित कुतर्की भक्तों,
की अनर्गल गालियां आमंत्रित हैं |

कुछ दिनों से कीड़ो को ये बात नही पच रही की ‪#‎WINDOWS_10‬ Game Changer है ,
इसलिए group में आके अनर्गल बाते कह के और सुना के जाते हैं , और वही दूसरी तरफ

भावनाओं और तर्क में संघर्ष चल रहा है,
हमारे अपने ही बगावत करने को आतुर हैं,
माना कि परिस्थितियों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता,
तथ्यों से पीछे हटाना, अपने आप को विचलित करने जैसा है,
जो नियति है, सत्य है वही विजय का कारण बनेगी।
 संक्षेप:- #Windows_10 game Changer है।

कुतर्की भक्त मतलब एंड्राइड कीड़ा जिसके सन्दर्भ की व्याख्या आप लोग अच्छे से जानते हैं ,
कुतर्की भक्त चोचला बत्तीसी है ,जो की जुगनू हैं , सात Version उड़न छू हो गए जब से ये बात उन्हें PART-01 से पता चली उनका व्यवहार जुगनू के जैसा हो गया है,
का बात कर रहे हो, भैया एंड्राइड के सात Version उड़न छू ,
हाँ काय PART-01 नहीं पढ़े का , नहीं .....!!
गुरु जी आपने ने इन कीड़ो की व्याख्या से हमें बहुत आनंदित किया ,
और PART-01 में विकिपीडिया के सन्दर्भ में परिभाषाएँ बताकर सात VERSION उड़न छू से अवगत करवाया , आज के पाठ्यक्रम के संदर्भ में कुछ विशेष हो जाये आज ,
क्यों नही बच्चा, इन कीड़ो के सन्दर्भ में कुछ परिभाषाएं ऐसी भी हैं की
 कीड़ों का रोग ,
उनके कर्मों का भोग,
रोग का कीड़ा,
राम भरोसे पीड़ा.

अर्थात , कीड़ो का रोग फोबिया , यही उनके कर्मो के भोग का कारण हैं , और इस फोबिये से जो पीड़ा उत्पन्न होती है वो राम भरोसे हैं जब तक कीड़े की छत्र छाया बनी हुई है.
ये बात आपने शत प्रतिशत सत्य कही गुरूजी ,

और आगे भी इसी कड़ी में है,
फोबिया का जोरू ,
ससुरा कान फोडू,
फोबिया का गुलाम ,
आइला काम तमाम,

वाह गुरु जी , और सुनाओ और सुनाओ,
अब का, कविता खत्म चलो अब राम राम.

आगे की कहानी कुछ इस तरह है,
ढोल नगाड़ो की आवाज आ रही थी, गजोधर भैया बहुत खुश थे, और साथ में उनके दोस्त भी,
ख़ुशी का कारण था " सब बराबर " !!
भीड़ में सभी लोग ढोल नगाड़ो की तान पर " सब बराबर " " सब बराबर " बोले जा रहे थे, और नाच नाच कर झूमे जा रहे थे.
तभी पास से गुजरते हुए चाचा ने गजोधर से पुछा :- कोण बात का जश्न है रे,
गजोधर:- चाचा पायलागु , " सब बराबर " [ मुश्कुराते हुए. ]
चाचा:- का " सब बराबर " रे......!!

गजोधर:- चाचा " सब बराबर " मतलब " सब बराबर ". Windows 10 में " सब बराबर " कोनो के साथ किसी प्रकार का कोनो भेद नाहीं, इसलिए " सब बराबर ".
चाचा:- हम अभी भी नहीं समझे बबुआ का " सब बराबर "???
गजोधर:- देखो चाचा Windows 10 फोनवा के लिए, Windows 10 कम्पूटरवा के लिए, Windows 10 टॅब्लेटवा के लिए, Windows 10 सरफसवा के लिए , Windows 10 सरफसवा हब के लिए, Windows 10 बिज़नेस फोनवा के लिए, Windows 10 सर्वरवा के लिए, Windows 10 होलोलेंसवा के लिए, Windows 10 X-boxवा के लिए, और Windows 10 माइक्रोसॉफ्ट बैंडवा के लिए ,
मतलब इन सबका लिए Windows 10 , इसलिए " सब बराबर "

चाचा:- तो इमा कोण से बड़ी बात है, हा हा हा हा ...............!!

गजोधर:- चचा लगा दिए न आपण कीड़े वाला दिमाग , चाचा आँखों से फोबिया का चस्मा हटा लियो कछु देर के लाने और अपने कीड़े का आपन घुटने में रखा .
 " काका तुम काहे खड़े हो कोनो दिक्कत,

काका:- ना बबुआ ना कोनो दिक्कत नहीं ,तुम सुनाओ का सुना रहे हो.

गजोधर:- हां तो खड़े काय हो, बैठो...... सूजी तो नहियाँ ना.....!!
आओ आओ इहां बैठो ........ओये उठ काका के जगह दे.
काका कोण सा फ़ोन है अपने पास,
लावारिस , बबुआ .............
फिर तो तुम हमरे पास बैठो.
और चाचा अपने पास.
चाचा:- बबुआ हमरे पास, अबे तक
 लावारिस, फुसफुस, सापसुँघ , मकरमूस, और मुटुआ इ
[ जिनके नाम क्रमश: Lava iris, infokas, samsung, micromax, and moto E ]

हाँ तो चाचा हम जे कह रहे थे की , WINDOWS 10 " सब बराबर " है.

चाचा:- तो बबुआ इमा कोण सी बड़ी बात है,

गजोधर:- चाचा अबहीं से काय जुगुनू बन रहे हो, पुरो तो बक लेन दो हमें, अभी खत्म ही कहा हुआ है,
जे बताओ तुमरे इत्ते सारे फ़ोन हैं सब बराबर हैं का, मतलब जेका जेलीबीन खाय की आदत है ऊ लोलीपोप चूस सकत है का,
ना बबुआ ना ऐसा कोनो फंक्शन नहीं हैं,
हाँ तो शांति से सुनो ना...............!!!¬¬ [ खिसियाते हुए ]
इन सब के आलावा भी " सब बराबर " हैं , पूछो का ???
का...........??? अभी तो बताये तुमने " सब बराबर ".
ना......... अभी पूरा सत्य कहा बताये चाचा,
अब बताएंगे..........!! " सब बराबर "
विंडो 10वा के पीछे जो है ऊ भी " सब बराबर " हैं जईसन की -
 --> ‪#‎Adaptive_user_INTERFACE‬.
--> ‪#‎Natural_user_Inputs‬.
--> ‪#‎SDK‬ + ‪#‎Services‬.
--> ‪#‎STORE‬ + ‪#‎DEV_Center‬.
--> ‪#‎Support_for_Existing_Code‬.

जे सब भी " सब बराबर " में आत हैं.
और इसके आलावा भी एको चीज " सब बराबर " है, जो इस पिक्चर का हीरो भी है,
कोण बबुआ................??
हाँ चाचा, इन सब के पीछे का हीरो जो " सब बराबर " है ऊ है , ‪#‎CODE‬.

और इस पोस्ट का टॉपिक--
" #CODE_for_ONE_reach_Them_ALL "
जे पूरे WINDOWS का प्लेटफॉर्म ही " सब बराबर " है. इसको ‪#‎Univarsal_Plateform‬¬¬ भी बोलते हैं.
का बात कर रहे हो बबुआ, सच्ची...........!!
हाँ तो का फेंक रहे हैं , हाँ मुच्ची..........!!

और सुनो " सब बराबर " यहीं खत्म नही होता, ‪#‎APPLICATION_LABEL‬ में भी " सब बराबर " हो रहे हैं. जिन्हें ‪#‎UNIVERSAL_APPS‬ कहिते हैं .......!!!
चाचा:- बबुआ जरा विस्तार से बताओगे , ई का होवत है , ‪#‎UNIVARSAL_Apps‬.

गजोधर:- बताएंगे चाचा काहे नही बताएंगे.......!!
मतलब चाचा जोन कोड डेवलपर बबुआ लिखेंगे एप्प के लाने ऊ सबरे प्लेटफॉर्म मा चलेंगे,
अभी तक का होता रहा, फ़ोन के लाने अलग एप्प , PC के लाने अलग, तो जे भेद-भाव विंडो 10 मा खत्म है, इसका सीधा सीधा फायदा डेवलपर बबुआ को ही होयेगा, पहिले तो उनका टाइम बचेगा, और सबरे डिवाइस एको हैं, तो नंबर ऑफ़ डिवाइस बढ़ गए और एप्प भी 1 ही है , तो तुम्ही बताओ चाचा जब डेवलपर बबुआ काहे नही इंटरेस्ट लेंगे, ‪#‎BUILD_2015‬ का जो इवेंट हुआ था काय के लाने हुआ था, उनको जे बताने के लिए की , विंडोज 10 " सब बराबर " है, आप आओ और , विंडोज को और मजबूत करो,

जैसे की चाचा हम बता रहे थे, ‪#‎UNIVARSAL_APP‬ अभी जो हैं.
जो विंडोज 10 में सबरे प्लेटफॉर्म में चलेंगे.

Office app, चाचा इस बार तो Office एप्प टच वाला है. फोनवा के लिए भी.
One Drive, One Note, Skype, Groove Music, Outlook mail, Microsoft EDGE,
 movies & Tv, News, Pepole App, Photos, Settings, Sports, Voice Recorder, Weather and X-Box app,
जे सबरे की सबरे app " सब बराबर " हैं.

चाचा दुई और बड़ी एप्लीकेशन हैं जो " सब बराबर " हैं.
कोण सी बबुआ........!!
‪#‎CORTANA‬ और ‪#‎HERE‬ [ map,drive,city lens......etc. ]

#CORTANA के बारे में बताओगे बबुआ,
हाँ चाचा बताएंगे काहे नही बताएंगे वहीं आ रहे हैं.

चाचा #CORTANA, Virtual Private Assistent है.जैसे की हमका कोनो काम करवाना हो , मैसेज भेजना हो , कॉल करना हो , गाना लगाना हो या कुछ चीज ढूँढना हो,जैसे की,बेकरी की दुकान, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, ATM, BANK, Cyber Cafe, MALL, Theater, Shopping Places. सब ढूंढ के देती है जैसे की, " Find School, Find Cyber cafe, Find Theater............e¬¬tc "
और चाचा रिजल्ट विश्वसनीय मिलेंगे with direction कोनो शक की गुंजाईश नही.
और चाचा अभी तो डेवलपमेंट चल रहा हैं कछु दिन बार भोजपुरी में भी cortana बोलेगी.
और चाचा अमेरिका में cortana कैसा है पता है तुमको,
नहीं बबुआ.........
जैसे तुम तुमको अमेरिका में होटल बुक करना है , तो तुम का करोगे,
होटल जायेंगे और का.........
नाही होटल जाए की जरूरत नाहीं है,
तो फिरर ...........
बस तुम #CORTANA से बोल दियो की हमका फलाना होटल में फलाना रूम नंबर चाहिए, बस #CORTANA उस होटल के उस रूम नंबर को tumhare लिए बुक कर देगी.
India में भी hoga जे सब, lekin अभी टाइम है.
का बात कर रहे हो बबुआ #CORTANA जे सब कर सकत है...........
हाँ तो हम का मजाक कर रहे हैं , तुम का समझे #CORTANA मजा मारने के लिए है,जहाँ तुम Q. करो - can you naked for me or will you marry me.

तो चाचा जे story है " सब बराबर " की.
और चाचा " सब बराबर " yahi खत्म नही होता,‪#‎Language‬ label पे भी " सब बराबर " हैं
C#, JAVA, Objective C, dot NET, WIN 32, Web Services. " सब बराबर " हैं ‪#‎WINDOWS‬ 10 में. मतलब.

Windows apps + Android apps + iOS apps + dot net apps = ‪#‎WINDOWS_STORE‬.

चाचा:- अब पुरो समझ में आ गयो बबुआ , की काहे #WINDOWS 10 game changer है.
बबुआ कछु hololens के बारे में भी बता दियो.
गजोधर:- चाचा टाइम बहुत हो गयो , कोनो दिन टाइम निकाल के बैठक बैठाते हैं, फिर बताते हैं. और काय काका सूजन कैसी है अब, कछु आओ समझ में,
काका- हा बबुआ हमु का भी विंडो दिलवा दो.
गजोधर;- दिलवा देगें काका,
पहिले मिल के सब कीड़े जे गीत गाओ.

" इधर भी कीड़े, उधर भी कीड़े,
जिधर देखूं, कीड़े ही कीड़े !

कीड़े हंस रहे हैं, यूजर रो रहा hai,
फोबिया ये तू क्या कर रहा है !

जवानी का आलम, कीड़ो के लिए,
ये रासलीला ये बालम, कीड़ो के लिए !

ये दुनिआ ये पालाम कीड़ो के लिए,
ये संसार सलाम कीड़ो के लिए !

दिए जा सकी , दिए जा डट के,
ये व्हिस्की,ये सोडा भर-भर के !

मैं अब दुनिया भूलना चाहता हूँ,
विन्डो वालों की तरह झूमना चाहता हूँ,

कीड़ों को नहीं मिलती घास देखो,
विन्डो वाले खाए जा रहे चमनप्राश देखो,

मुझे माफ करना मैं भटका हुआ था,
मेरे अंदर कीड़ा था, जो अटका हुआ था। "

हां बहुत अच्छे सब कीड़ो ने अच्छा गाया.........!!

सबका विंडोस में स्वागत है.............
चलो सब मिल के हमरे साथ जे मंत्र उच्चारण करो .

 " विन्डोसमं मनोरमा्ं मनोवृत्तानुशरणम् ,
तारणीयम् दुर्गसंसारम् अनंत काले युगे युगे "

अर्थात , #WINDOWS मन को शांति देने वाला मन को घर करने वाला, वह आनंददायी है,
जो आने वाले समय में, दूरिया मिटा के , अनंत काल तक युगों युगों तक तारण हार बनेगा|

नोट-यह एक काल्पनिक व्यंग्य रचना है। इसका किसी व्यक्ति या घटना से कोई लेना देना नहीं है। अगर किसी की कारिस्तानी से मेल खा जाये तो वही इसके लिये जिम्मेदार होगा।

#Love_Lumia_Love_Windows.

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 Mobile update for unsupported WP8.1 devices by using cmd program with offline data.

Best 4 Launchers for your Windows phone 8.1

Unlock Bootloader, Enable root access, Flash and Dump your Lumia with WP Internals