#Why_Microsoft_Why_Windows.

#Why_Microsoft_Why_Windows.
#विंडोसम्_शरणम्_गच्छामी - Part-01
[ कीड़ों का घर ]

कभी आपने सोचा है की कीड़ो का घर कैसा होता है ,नहीं मालूम ना,  वो इसलिए क्योकि आपके अन्दर भी कीड़ा है,
अरे अरे रुको भाई कीड़ा शब्द सुना और भागने लगे...............?? पढ तो लो पहले
मेरे अंदर भी कीड़ा है,तुम्हारे अंदर भी कीड़ा है, और उन कीड़ो की मैं बात नई करूँगा, जो अपना पूरा कीड़ो का खानदान साथ लेके चलते हैं.
सबके अंदर कोई ना कीड़ा जरूर होता है, बस उसे पहचानने की देरी है, कीड़ा आपके वश में रहे तब तक ठीक है, यदि कीड़े ने आप पर वश कर लिया तो वो जूनून बन जाता है,और कई बार ये घातक सिद्ध होता है,
मुझे लिखने का कीड़ा है, कुछ लोगो को कुछ कर गुजरने का कीड़ा होता है, कुछ को अपनी कल्पना से परे मतलब कुछ हट के करना का कीड़ा होता है,

कुछ को कुछ खतरनाक करने का कीड़ा काटा होता है,
जिसे Dude वाली भाषा में, "चलो कुछ तूफानी करतें हैं, " ऐसा भी बोलते हैं।
कुछ केवल किंचु-किंचु और टिंचु-टिंचु करने में ही अपना निहित समझते हैं,

कुछ को कुछ बोल दो तो उनका कीड़ा चने के झाड़ पर चढ़ जाता है,
और किसी को कुछ सुना दो तो उनका कीड़ा अगले पल जमीन पर मिलता है,

कुछ बोखला जाते हैं,कुछ चुपचाप सह जाते हैं.

जो चुपचाप सह जाते हैं, वो अपने आप को शंकर जी जैसा फील करते हैं, वो ये मान लेते हैं, कि अब कुछ समय के लिए विषपान उन्हें ही करना है,
 " कर लो भाई कुछ ही देर की तो बात है, किसी का क्या जा रहा है,"
कड़वा विषपान गले में रखने के बाद भी, बात पेट में हजम नहीं होती, फिर किसी टपरे पे जा के मीठी सुपाड़ी का पैकेट लेते हैं, और कुछ देर तक मुह में रखने के बाद,
वहीं पास में रखे मटके से पानी लेके गरारे करते हैं, जिससे उनके गले को ठंडक मिलती है। और यकीन मानिये ऐसे बन्दे कभी टेंशन लेके नही घूमते,बचा टेंशन सुट्टे की मदद से निकाल देते हैं जिसका कस धड़ल्ले से आता है , और गले को छूकर बाहर  निकाल दिया जाता है, लेकिन कभी छल्ला बनाना ना सीख पाए,

खैर हम क्यों किसी को  जुगुनू बनने का मौका दे, वैसे भी ग्रुप में जुगुनू ही जुगुनू भरे पड़े हैं.
 [ Note:- कृपया कर इसे दिल पे ना लें ये सब काल्पनिक बातें हैं, जिनका किसी व्यक्ति विशेष से कोई सम्बन्ध नही है और न ही , इनका अस्तित्व है. ]

यदि मैं पुराने दिनों को फील करूँ तो यहाँ बहुत से ऐसे बन्दे थे जिन्हें हर चीज़ का कीड़ा काटा हुआ था, Top Trend में टेक्निकल प्रीव्यू का कीड़ा काटा था, जिसे ख़त्म करने में पहले टाइप्स के बन्दों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, दूसरा कीड़ा जो था वो, Whats app calling Feature का कीड़ा था, इसे पाने के लिए लोगोने ने व्रत तक रखा हुआ था, यहाँ तक की कुछ लोगो ने हवन कुण्ड तक के कार्यक्रम का आयोजन किया हुआ था, एक ने तो हद ही कर दी थी, दिवाली के पटाखे लेने जा रहा हुँ, सस्ते मिल रहे हैं घर में ये बोल के , घर से पैसे ले लिया और वो Whats app calling function के विंडोज में आने का स्वागत करने के लिए पटाखे लाया,

सुरसुरी,चकरी, अनारदाना कुछ ना लाया रस्सी-रस्सी बम उठा के ले आया, हालांकि उस बन्दे का मकसद कुछ और था,मामले की ज्यादा गहराई में पहुचने पर पता चला की ये बंदा सोनाली नामक कन्या से प्रेम करता था, उसने मेको पुछा ये सोनाली कहा मिलेगी...........!!
मैंने कहा गटर में.............!! Awwww उसके उसी समय तोते उड गए।


Actually उस टाइम मैंने कानो में SONY का इयरफोन लगाया हुआ था, इसलिए ठीक से सुन नही पाया और, सोनाली को " सौ-नाली " सुन लिया,
कनफुक्शन होना स्वभाविक ही था, खैर उस बन्दे ने रस्सी बम उसी के घर के सामने फोड़ने के लिए लाया था, शुरुआत में दो तो बड़े शानदार फूटे, रास्ते में जा रही आंटी लोग भी बिचक गईं, और बड़े ढीट लड़के हैं, ये बोल के अपना रास्ता नाप लीं, शर्मिंदगी तो तब नहीं हुई जब आंटियो ने ढीट बोला,
शर्मिंदगी तो तब हुई जब दो बम फूटने के बाद , एक भी बम न फटा, चिल्लर पार्टी बड़े ध्यान से देख रही थी, " हमें बता दिया होता हम ला देते. " इतना सुनते ही, वो बोखला गया, और लास्ट बम सुलगा के,उसकी छत पे फेक दिया,और भड़ाम से जोरदार आवाज आई, और हड़बड़ाहट में भागने के चक्कर में फटफटिया भी स्टार्ट नई हुई, किस्मत भी कितनी कुत्ती चीज ये उस दिन पता चला , फिर next दिन whats app कालिंग करके सॉरी बोला , इसके बाद वो सट गई.


असल में बात ये है की, कीड़ो ने अपना घर OLX को बनाया हुआ है,जिसका एड्रेस फ़ोन नंबर से पता चलता है,यहाँ आने वाला हर कीड़ा पहले अपने आप को शहनशाह समझता है , लेकिन महीना बीत-ते , बीत-ते कोल्हू का बैल बन जाता है, 15 हजार का कीड़ा पहले सोच के तो यही आता है की, 10 में निकल जाऊँगा लेकिन उसे 5 में ही संतोष करना पड़ता है.

 <<<<<<<<<<<<<<<< Attention >>>>>>>>>>>>>>>>>
 " विन्डोसम शरणम् गच्छामि,
विन्डोसम शरणम् गच्छामि "


गुरूजी के शिष्यों ने मंत्रो उच्चारण कर गुरूजी के वचनो को सुनने के लिए तत्पर थे,
गुरूजी आखिर विंडोज ही क्यों??
बच्चा क्योकि आने वाला भविष्य विंडोज में ही निहित है, और इसकी शानदार शुरुआत " सब - बराबर "
प्रोग्राम से हो गई है.


लेकिन अभी ऐसा कुछ तो नही प्रत्यक्ष हो रहा है, प्रत्यक्ष तो कुछ और ही है , ऐसा कीड़ो का कहना है,
 " आवश्यक ये नही की,जो प्रत्यक्ष है वही सत्य है, और सत्य प्रत्यक्ष होगा, जिन्होंने तुमसे कहा है, उनसे एक बार जाके पूछना तुम्हारा सत्य क्या है, जो है वो प्रत्यक्ष है, "
इसी सन्दर्भ में भी किसी ने मुझसे भी पुछा था की,

 " सब - बराबर के आप नारे लगते हो,
कृपया बताएँ इसके क्रियान्वन हेतु आपने क्या किया???

मैंने बड़ी सहजता से उनके प्रश्न का उत्तर दिया,
अभी तो इसके प्रथम चरण से गुजर रहे हैं,

सर्वप्रथम ' बराबर ' लाने का प्रश्र कर रहे हैं,
 #WINDOWS_10_सब_बराबर­ "

अब इस बात की घुट्टी मार लो या ,दही शहद में मिला के पी जाओ,
दो-तीन महीनों के बाद जो जनरेशन स्टार्ट होनी है, वो विंडोज फ़ोन की होनी है,
अभी माइक्रोसॉफ्ट ने सभी फीचर्स show नही किये हैं, लेकिन टेक्निकल प्रीव्यू में वो दिखता है,
एक स्मार्टफोन आखिर कैसा होना चाहिए, उसकी खुशबु आती है,

कुछ लोग Microsoft को हल्के में ले रहे हैं, Microsoft ये नहीं कर सकता, वो नहीं कर सकता, #Windows_10 सबकी उम्मीदों पर पानी फेर देगा।
मुन्ना सबसे पहले तो ये दो कौड़ी के प्रश्न अपने घुटने में वापस भेज दे, और लाख रुपये की बात सुन,
माइक्रोसोफ्ट को अपन अच्छे से जानते भी हैं?? कि नहीं, कहाँ से जानेगे, दिव्य दृष्टि ही नहीं है,
बस इतना समझ लो तुम्हारे आका का बाप है,
क्योंकि दुनिया को बदलने की ताकत माइक्रोसोफ्ट में है, क्योंकि ...................!!!!


01. माइक्रोसोफ्ट ने पर्सनल कम्प्यूटर की  दुनिया बदली है,
02. माइक्रोसोफ्ट ने Secure electronic Transactions मतलब आज दुनिया में जितना भी , जिस तरीके से भी Money 💵 Transaction होता है, उसका मायाजाल माइक्रोसोफ्ट ने रचा है।
03. Skype लाके Video calling में तहलका मचा दिया।
04. Translator, इसको बताने के लिए, इतना ही काफी है कि 2 बड़ी सोशल साइट Facebook and Twitter , अपनी Application में Bing Translator का Use करती हैं।
05. Bridge Connection बनाए जो Different languages को Windows से जोड़ती है।


06. Speech Recognition में हाथ डाला और  उसमें  भी झंडे गाड़ दिए। #Cortana आज सबकी Fev. बन गई है, और विरोधी इसी बात का खौफ खाते हैं,
 खौफ तो दुनिया ने खाया था, जब माइक्रोसोफ्ट ने XP से Security हटाने का फैसला किया था
07. Mobile phone की दुनिया में, माइक्रोसोफ्ट के Late होने का यही कारण है कि माइक्रोसोफ्ट यही समझता था कि, Personal Computer को ही Customer तवज्जो देगें, और जब तक माइक्रोसोफ्ट  ये समझ पाता कि आने वाला कल मोबाइल फोन का है, तब तक कीड़ों का वर्चस्व आ गया था, यही सबसे भूल माइक्रोसोफ्ट ने की , लेकिन माइक्रोसोफ्ट ने जितनी तेजी दिखाई एक खूबसूरत OS को लाके वो शायद कोई और ना कर पाता। और सत्या नाडेला और उनकी टीम
#Joebelfiore, #Gabriel_Aul, #Terry_Myerson. and others ने मिल के मोबाइल कम्पयूटिंग पे काम करना शुरू किया, और #Windows10 उसी का परीणाम है। ये वही सत्या नाडेला हैं, जिन्होंने माइक्रोसोफ्ट के #Cloud_Computing का तिलिस्म रचा।
08. UNIVERSAL PLATFORM:- windows 10 को Launch करने से पहले उसके Basic concepts का मजबूत होना आवश्यक था,
और यही कारण है कि #Windows_10 को Java, Objectives C, dot net , Win32, Web services ये सब सपोर्ट करेंगी,  Windows_10  " सब बराबर " की तर्ज पर काम करेगा।
Java = apps for Android.
Objective C = iOS app.
ये दो चीजें जो पता थी जो नहीं पता था वो सुनिए।

09. #DOT_NET में भारीभरकम Software बनते हैं LIKE ADOBE के Software और Adobe वालों ने माइक्रोसोफ्ट के साथ मिलकर Adobe Applications पर काम खत्म कर लिया है, ये वो Software ( PhotoShop) नहीं है, जिसे आप PC पर Download करते हैं और इंस्टाल करते हैं, ये वो Application है जो कि Universal है, और सारे Universal Platform Device में  #Microsoft_Store से Download कर सकेंगे, और आप इनको with full functionality के साथ Mobile phone aur tablet including Hololens use कर सकेंगे ठीक वैसे ही इस पर  काम कर सकेंगे जैसा अभी तक PC पे करते आए हैं। DOT_Net based सभी software #Microsoft_Store में मिलेंगे , लेकिन Development में। Time  है, हवा में हाथ घुमाया और लो ये हो गया वाला काम ही नहीं है, अभी तो फोन के लिए आया भी नहीं #Windows_10.

#WIN32 , win32 को एक शब्द में बताउ तो #programs का Package कह सकते हैं, जो कि Language C based है, Windows OS में ये परिवर्तन लाना जरूरी भी था इससे रीढ की हड्डी मजबूत होती है, इससे Operating System में Multi task बढ जाते हैं , और Windows OS को मजबूत करने में Dot Dll Files का महत्वपूर्ण योगदान है, DLL files Win32 package के अंतर्गत आती हैं।
आखिरकार Dll files हैं क्या???

DLL डायनेमिक लिंक लायब्रेरी है जो कि, सीधे शब्दों में कहें तो Group of Application द्वारा बड़े Application के Operating instructions या  सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक है। DLL फ़ाइलें एक विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम environment में आमतौर पर उपलब्ध हैं। DLL फ़ाइलें अनिवार्य रूप से एक कंप्यूटर में Application में Space को बचाने के लिए उपयोग की जाती है।
Why Use DLL Files? एक Program modularized हो सकता है, जब कोई Dll file use करता है। DLL file की functionality यही है कि जब इसकी जरूरत होती है, तभी load लेता है, और ज्यादा से ज्यादा Space बचाता है। और Dll फाइलों की सबसे बड़ी बात यही है कि जब कोई particular program में Update की जरूरत पड़ती है, using Dll file for modularizing. So you can simply update the program इसकी बजाय की आप modifications करो और installing the program again.


DLL. Files के Advantages यही है कि, Users less resources when several programs use just one functions library, a DLL file can reduce repeating codes on the disk and physical memory. This is advantageous if you multi task, as the extra saved memory helps you run several programs simultaneously.

मतलब इतना सब लहर पेप्सी टाइप का जो लिखा है, अब कीड़े तो इसे लहर पेप्सी ही समझेंगे, क्योंकि मैं शत प्रतिशत सुनिश्चित हूँ, कीड़ों के कई Version उड़न छू हो जाएंगे लेकिन उनके रीढ की हड्डी मजबूत नहीं होगी,

अब कीड़ों ये तुम्हें समझने की जरूरत है कि, Windows10 में Win32 का क्या काम।

1 min के लिए अपनी तीसरी आँख खोलो और, उसमें 2 min. के दिव्य दृष्टि डालो क्या आपको अभी भी शक है,  आज Windows 10 Nasa के Space program में शामिल है, Microsoft Nasa के लिए ऐसा HoLolens में ऐसा Software बना रहा है, जो पूरा Space feel करवा देगा, और यदि इसकी शानदार झलक Microsoft के World Wide Telescope Software में देख सकते हैं।

#WEB_SERVICES :- बहुत सारी Web-Services हैं, जिसमें Directly Remote login के जरिए किसी Particular Website या Online Software को Hit किया जाता है।
ये Industry label पे इसका Implementation होता है , इसका एक ही example देता हूँ, BANKS के Software जो कि fully Dependent हैं, Microsoft पे,  पूरे World के 98% Banks including ATM #WINDOWS OS पर चलते हैं, चूकि इनके Software Remote login Based होते हैं, इसलिए उन्हें Internet Explorer से ज्यादा विश्वसनीय #BROWSER कोई और  ना मिला।

10. Security:- Security के मामले में इन्हें कोटि कोटि प्रणाम , कीड़ों एक और बात घुट्टी मार के पी जाओ, या गम में हो तो चखने के रूप में इस्तेमाल कर के गटक जाओ।
" दुनिया में सब कुछ Hack हो सकता है, लेकिन दुनिया में वो चीज़ कभी Hack नहीं हो सकती, जिस पर Microsoft की कृपा दृष्टि है, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि Microsoft की कृपा दृष्टि कहाँ कहाँ है, ।

कुल मिलाकर कहानी ये है कि,माइक्रोसोफ्ट ने जिस चीज़ का भी मायाजाल रचा है, उसका तिलिस्म कोई ना तोड़ पाया है,और ना पाएगा।

#To_be_Continued_with_Microsoft
क्योंकि माइक्रोसोफ्ट अभी यही खत्म नहीं हुआ है।

#Love_Lumia_Love_Windows.

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 Mobile update for unsupported WP8.1 devices by using cmd program with offline data.

Best 4 Launchers for your Windows phone 8.1

Unlock Bootloader, Enable root access, Flash and Dump your Lumia with WP Internals